राधा स्नेह बिहारी का मनाया पाटोतसव:भगवान का किया पंचामृत अभिषेक,विद्वानों ने रखे विचार

May 1, 2025 - 05:00
 0
राधा स्नेह बिहारी का मनाया पाटोतसव:भगवान का किया पंचामृत अभिषेक,विद्वानों ने रखे विचार
मथुरा के वृंदावन में स्थित श्री राधा सनेह बिहारी सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में परशुराम जयंती एवं ठाकुर जी का पाटोत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। जिसमें सभी विप्र जन एवं भक्तों ने भगवान परशुराम महाराज का पूजन अर्चन किया एवं ट्रस्ट द्वारा विप्रजनों को सीलिंग फैन का वितरण किया गया। इससे पहले ठाकुर राधा सनेह बिहारी का पंचामृत से अभिषेक किया गया। चरण दर्शन को उमड़े भक्त ट्रस्ट के अध्यक्ष करण कृष्ण गोस्वामी ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा प्रतिवर्ष की भांति प्रातः ठाकुर राधा स्नेह बिहारी जी का पंचामृत से अभिषेक किया गया। वहीं अक्षय तृतीया पर साल में एक बार होने वाले ठाकुर जी के चरण दर्शन भक्तों को कराए गए। भगवान के चरण दर्शन के लिए भक्त उमड़ पड़े। महोत्सव के अंतर्गत भगवान परशुराम का वेद मंत्रोच्चारण के मध्य पूजन अर्चन किया गया तथा उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला वक्ताओं ने उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प दोहराया। सीलिंग फैन का किया वितरण इस अवसर पर एक विद्वत गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें आचार्य रामविलास चतुर्वेदी एवं बिहारी लाल वशिष्ठ ने कहा कि अक्षय तृतीया का पर्व अक्षय पुण्य प्रदान करने वाला पर्व है इस दिन जो व्यक्ति दान पुण्य करते हैं उनके जीवन से सभी कष्ट स्वत: ही मिट जाते हैं। इससे पूर्व विप्र समाज के लोगों को सीलिंग फैन वितरित किए गए।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0