संत कबीर नगर में राप्ती नदी में चार घंटे के अंतराल में दो युवतियों ने कथित तौर पर आत्महत्या के इरादे से छलांग लगा दी। स्थानीय नाविकों ने एक युवती को सुरक्षित बचा लिया है, जबकि दूसरी की तलाश में एसडीआरएफ और पुलिस टीमें जुटी हुई हैं। यह घटना संत कबीर नगर जिले के मेंहदावल और कैंपियरगंज के पास राप्ती नदी में हुई। बचाई गई युवती की पहचान 18 वर्षीय खुशबू त्रिपाठी, पुत्री बलराम त्रिपाठी के रूप में हुई है। एसडीआरएफ टीम के अलावा, मेंहदावल और कैंपियरगंज पुलिस की टीमें लापता युवती की खोजबीन कर रही हैं। घटना स्थल पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए हैं।