हरदोई के अरवल थाना क्षेत्र में सोमवार को रामगंगा नदी में एक नाव पलट गई। हादसे में 7 लोग डूबने लगे। गांव वालों ने चार लोगों को बचा लिया। तीन बच्चे लापता हैं। उनकी तलाश की जा रही है। दिवारी लाल और बलराम फेरे के परिवार के सदस्य नाव से अपने खेत से लौट रहे थे। इसी दौरान कुंडा नदी की तेज धारा में नाव असंतुलित होकर पलट गई। नाव में सवार सात लोगों में से चार को स्थानीय ग्रामीणों ने बचा लिया। बचाए गए लोगों में दिवारी लाल, सुमन, निर्मल और काजल शामिल हैं। बलराम फेरे का 14 वर्षीय बेटा शिवम, 8 वर्षीय बेटी सुनैना और 13 वर्षीय भांजी सोनिका अभी तक लापता हैं। प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। गोताखोर लापता बच्चों की तलाश कर रहे हैं। स्थानीय ग्रामीण भी बचाव कार्य में मदद कर रहे हैं। अभी तक कोई शव बरामद नहीं हुआ है। दोनों परिवार रामगंगा नदी के पार तरबूज और खरबूज की खेती करते हैं। स्थायी पुल न होने के कारण उन्हें रोज नाव से नदी पार करनी पड़ती है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द पुल बनवाने की मांग की है।