रामपुर शहर और आसपास के इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है। कोहरे की सफेद चादर ने मुख्य सड़कों समेत अन्य क्षेत्रों को पूरी तरह ढक लिया है, जिससे विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है। आवश्यक कार्य से ही लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं, जिसके कारण नगर की मुख्य सड़कें लगभग खाली नजर आ रही हैं। राहगीरों को अपने वाहनों की रफ्तार धीमी करनी पड़ रही है। डॉ. भीमराव अंबेडकर पार्क से लेकर गांधी समाधि, स्टार चौराहा और नवाब गेट तक घना कोहरा देखा जा रहा है। इस घने कोहरे के कारण पैदल चलने वाले और बाइक सवार लोग सड़कों पर बहुत कम दिखाई दे रहे हैं। चार पहिया वाहन चालकों को भी अपने गंतव्य तक पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। कई वाहन चालकों ने बताया कि घने कोहरे के कारण गाड़ी चलाने में काफी दिक्कतें आ रही हैं। उनका कहना था कि शहर के अंदर कोहरा सबसे ज्यादा गहरा है। हालांकि, दिल्ली-लखनऊ हाईवे 24 पर कोहरा अपेक्षाकृत कम देखा गया, लेकिन नगर की मुख्य सड़कों और अन्य आंतरिक इलाकों में कोहरे की घनी परत ने आवाजाही को बुरी तरह प्रभावित किया है।