रामपुर में तीन भाइयों के घर डकैती:बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाया, 20 लाख के जेवरात और नकदी लूटी

Jul 11, 2025 - 09:00
 0
रामपुर में तीन भाइयों के घर डकैती:बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाया, 20 लाख के जेवरात और नकदी लूटी
रामपुर के शाहबाद क्षेत्र के गांव बरखेड़ा में बुधवार की आधी रात को डकैती की वारदात हुई। छह नकाबपोश बदमाश दीवार फांदकर तीन भाइयों के घर में घुस गए। महेंद्र यादव, अनिल यादव और मनोज यादव तीनों भाई एक ही घर में अलग-अलग कमरों में रहते हैं। हथियारबंद बदमाशों ने घर में सो रहे सभी लोगों को जगाया। उन्होंने परिवार को महेंद्र यादव के कमरे में बंद कर दिया। दो बदमाश परिवार पर नजर रखते रहे। बाकी बदमाशों ने तीनों भाइयों के कमरों से जेवरात और नकदी लूटी। बदमाशों ने कुल 20 लाख रुपए के जेवरात और नकदी लूट ली। लूटपाट के बाद बदमाश सभी को कमरे में बंद करके दरवाजे से फरार हो गए। पीड़ित महेंद्र ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0