रामपुर में दो पक्षों में विवाद:दलित युवक से मारपीट के बाद आक्रोश, जाटव समाज ने निकाला जुलूस

May 15, 2025 - 23:00
 0
रामपुर में दो पक्षों में विवाद:दलित युवक से मारपीट के बाद आक्रोश, जाटव समाज ने निकाला जुलूस
रामपुर के मसवासी नगर में दो पक्षों के बीच विवाद का मामला सामने आया है। तीन दिन पहले जाटव समाज के एक युवक की कुछ अन्य युवकों ने पिटाई कर दी थी। इसके बाद बुधवार रात दोनों पक्षों में फिर से कहासुनी और मारपीट हुई। इस घटना से नाराज जाटव समाज के लोग सड़कों पर उतर आए। दर्जनों की संख्या में लोगों ने मुख्य बाजार में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने बजरंग दल के विरोध में नारेबाजी की। साथ ही बाबा साहेब अंबेडकर के समर्थन में नारे लगाए। इसके बाद उन्होंने पुलिस चौकी का घेराव कर लिया। सूचना मिलते ही स्वार कोतवाल कुलदीप सिंह और पुलिस क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर शांत किया। हालांकि अभी तक किसी भी पक्ष ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0