रामपुर में दो बाईपास को मिली मंजूरी:152.5 करोड़ से बनेंगे स्वार और टांडा बाईपास

Jun 4, 2025 - 00:00
 0
रामपुर में दो बाईपास को मिली मंजूरी:152.5 करोड़ से बनेंगे स्वार और टांडा बाईपास
उत्तर प्रदेश के रामपुर में स्वार और टांडा में बाईपास निर्माण को शासन से मंजूरी मिल गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के कुल 19 प्रस्तावों में से रामपुर के दोनों प्रस्तावों को मंजूरी दी है। स्वार में 81.50 करोड़ रुपए और टांडा में 71 करोड़ रुपए की लागत से बाईपास का निर्माण किया जाएगा। जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह इन दोनों बाईपास के लिए लगातार शासन को पत्र लिख रहे थे। पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता कृष्ण वीर सिंह के अनुसार, जिम कॉर्बेट पार्क और नैनीताल जाने वाले पर्यटकों को टांडा, मसवासी और स्वार के आबादी क्षेत्र से होकर गुजरना पड़ता है। इन सड़कों की चौड़ाई केवल 10 मीटर है। इस कारण यहां भीड़ और जाम की स्थिति बनी रहती है। बाईपास बनने से स्थानीय लोगों को जाम से राहत मिलेगी। यातायात सुरक्षित होगा और सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी। साथ ही लोगों का आवागमन सुगम होगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0