रायबरेली के जगतपुर थाना क्षेत्र में एक महिला की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। पूरे बेलहा गांव की रहने वाली 28 वर्षीय अंजू की रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। अंजू की तबीयत अचानक बिगड़ने पर परिजन उसे जगतपुर सीएचसी ले गए। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सीएचसी के अधीक्षक एलपी सोनकर के अनुसार, मृतका के पति धर्मेंद्र शव को लेकर अस्पताल से फरार हो गए। अस्पताल प्रशासन ने इस घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी। जगतपुर थाना प्रभारी पंकज कुमार त्यागी ने पुष्टि की है कि मामला उनके संज्ञान में है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।