रायबरेली के सलोन क्षेत्र के धरई दक्षिणी में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। बीती रात जब परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे, अचानक कच्ची छत भरभराकर गिर गई। इस हादसे में एक 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई और परिवार के चार सदस्य घायल हो गए। घायलों में 41 वर्षीय गेंदालाल, 39 वर्षीय कृपालु देवी, 51 वर्षीय सर्वेश कुमार और 35 वर्षीय लाडली शामिल हैं। मृतक बच्चे की पहचान सर्वेश कुमार के पुत्र ऋषभ के रूप में हुई है। छत गिरने की आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे। घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलोन ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने ऋषभ को मृत घोषित कर दिया। सर्वेश कुमार की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। परिजनों का आरोप है कि रात में कई बार एम्बुलेंस के लिए कॉल किया गया, लेकिन एम्बुलेंस नहीं पहुंची। सलोन स्वास्थ्य प्रभारी ने बताया कि दो गंभीर घायलों को रायबरेली जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और विधिक कार्रवाई की जा रही है।