रायबरेली में करंट लगने से युवक की मौत:पंखा लगाते समय हुआ हादसा, परिवार में मचा कोहराम

Jul 16, 2025 - 09:00
 0
रायबरेली में करंट लगने से युवक की मौत:पंखा लगाते समय हुआ हादसा, परिवार में मचा कोहराम
उत्तर प्रदेश की जिला रायबरेली के बांगरमऊ के ओथी गांव से मंगलवार शाम एक बेहद दुखद घटना सामने आई। गांव के रानी का पुरवा मजरे में रहने वाले प्रदीप कुमार (35) की करंट लगने से मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब प्रदीप अपने घर में पंखा लगा रहे थे। हादसा शाम करीब 7:30 बजे का बताया जा रहा है। प्रदीप जब पंखा ठीक कर रहे थे, तभी अचानक बिजली का करंट उनकी पकड़ में आ गया। करंट लगते ही वे गंभीर रूप से झुलस गए और मौके पर ही उनकी हालत बिगड़ने लगी। परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में ही प्रदीप ने दम तोड़ दिया। प्रदीप कुमार, श्रीपाल के पुत्र थे। वे अपने पीछे पत्नी, एक बेटा और एक बेटी को छोड़ गए हैं। इस असामयिक और आकस्मिक मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। घर में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। पड़ोसी और रिश्तेदार भी सांत्वना देने के लिए प्रदीप के घर पहुंचने लगे। गांव के लोगों ने प्रदीप को मिलनसार और मेहनती बताया। उनकी असामयिक मृत्यु से हर कोई स्तब्ध है। स्थानीय प्रशासन को भी घटना की सूचना दे दी गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की है ताकि परिवार को कुछ राहत मिल सके। इस घटना ने एक बार फिर गांवों में बिजली सुरक्षा को लेकर जागरूकता की आवश्यकता को उजागर किया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0