रायबरेली के महराजगंज में नैया नाला से एक 30 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ है। युवक अपने ननिहाल में रहता था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही है। मृतक की पहचान बछरावां थाना क्षेत्र के पूरे चोखे मजरे राघवपुर गांव निवासी मुकेश कुमार (30) पुत्र राजाराम के रूप में हुई है। मुकेश बचपन से ही अपने ननिहाल में रह रहा था। शनिवार शाम को वह किसी काम से घर से निकला था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। रविवार दोपहर बाद महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के बाबूजी का पुरवा और बसकटा के ग्रामीण खेत की ओर जा रहे थे। उन्होंने नैया नाला के पानी में एक शव उतराया देखा, जिसके बाद उन्होंने तत्काल कोतवाली पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला। शव की शिनाख्त के बाद पुलिस उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया में जुट गई है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया और आसपास के गांवों से भारी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जमा हो गए।