रायबरेली में मवेशी से बाइक टकराने से किशोरी की मौत:साथी युवक गंभीर; मनगढ़ धाम से लौट रहे थे दोनों

Jul 9, 2025 - 00:00
 0
रायबरेली में मवेशी से बाइक टकराने से किशोरी की मौत:साथी युवक गंभीर; मनगढ़ धाम से लौट रहे थे दोनों
रायबरेली के जगतपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। मनगढ़ धाम से लौट रहे बाइक सवार दो युवकों की मवेशी से टक्कर हो गई। हादसे में 17 वर्षीय युवती सौम्या सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। घटना जिगना पुल के पास लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर रात 8:30 बजे हुई। बाइक पर सवार 20 वर्षीय देवा सिंह और सौम्या सिंह मनगढ़ धाम से रायबरेली लौट रहे थे। देवा सिंह हरचंदपुर के रहने वाले हैं, जबकि सौम्या निराला नगर रायबरेली की रहने वाली थी। हादसे के बाद 108 एंबुलेंस की मदद से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगतपुर लाया गया। सीएचसी अधीक्षक एलपी सोनकर ने बताया कि युवती की मौत मौके पर ही हो गई थी। युवक की हालत गंभीर होने के कारण उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जगतपुर थाना प्रभारी अजय कुमार राय ने बताया कि युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0