राशन डीलर पर ग्रामीणों का आरोप:अंगूठा लगवाकर भी नहीं दे रहा राशन, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

Sep 15, 2025 - 15:00
 0
राशन डीलर पर ग्रामीणों का आरोप:अंगूठा लगवाकर भी नहीं दे रहा राशन, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
संभल के थाना हजरतनगर गढ़ी क्षेत्र के ग्रामीण सोमवार को एसडीएम कार्यालय पहुंचे। उन्होंने राशन डीलर शमीमा बेगम के खिलाफ प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि डीलर अंगूठा लगवाने के बाद भी राशन नहीं देती। राशन मांगने पर कार्डधारकों से अभद्रता करती है और राशन कार्ड कटवाने की धमकी देती है। कई कार्डधारकों की 5-6 महीने की राशन पर्चियां जमा हैं। लेकिन उन्हें अभी तक राशन नहीं मिला है। सात यूनिट वाले कार्डधारकों को सिर्फ 20 किलो राशन की पर्ची दी जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि दुकान पर तौकीर अहमद नाम का एक युवक बैठता है। वह खुद को प्रधान का रिश्तेदार बताता है। वह कहता है कि जब तक उनके पास प्रधानी है, तब तक राशन नहीं मिलेगा। कई बार दुकान पर स्टॉक में अनाज नहीं होने से ग्रामीणों को खाली हाथ लौटना पड़ा। इन समस्याओं से परेशान होकर ग्रामीण एसडीएम कार्यालय पहुंचे। उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और डीलर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। एसडीएम ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि दोषी पाए जाने पर डीलर के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0