बरेली के बहेड़ी में रिछा-जहानाबाद मार्ग पर गुरुवार देर शाम एक सड़क हादसे में सास और पोते की मौत हो गई। तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक चला रहा दामाद गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन सहित फरार हो गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर फरार ट्रक की तलाश शुरू कर दी है। देवरनियां थाना क्षेत्र के पिपरा नानकार निवासी मुन्नी देवी (50) अपने दामाद कंधईलाल (निवासी डंडिया नगला, बहेड़ी) और दस वर्षीय पोते शिवम के साथ गुरुवार दोपहर पीलीभीत के रम्पुरा गांव गई थीं। वे दूज का त्योहार मनाकर शाम करीब 9 बजे घर लौट रहे थे। रात करीब 10:30 बजे जब उनकी बाइक रिछा-जहानाबाद मार्ग पर बकैनिया पेट्रोल पंप के पास पहुंची, तभी पीलीभीत की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें सामने से टक्कर मार दी। इस भीषण टक्कर में मुन्नी देवी और शिवम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कंधईलाल गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी। देवरनियां थाना प्रभारी आशुतोष द्विवेदी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायल कंधईलाल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। सीओ बहेड़ी अरुण कुमार ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। थाना प्रभारी ने बताया कि फरार ट्रक चालक की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं और वाहन की तलाश जारी है।