पीलीभीत के सेहरामऊ थाना क्षेत्र के गांव किशनपुर हरीपुर में ज़मीन विवाद का गंभीर मामला सामने आया है। मोहाली के रहने वाले 85 वर्षीय रिटायर्ड कर्नल कुलबीर सिंह ने अपने ही भतीजों पर ज़मीन हड़पने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। कुलबीर सिंह की 16 एकड़ कृषि भूमि किशनपुर हरीपुर गांव में स्थित है। बुजुर्ग होने और स्वास्थ्य ठीक न रहने के कारण वे खुद खेती नहीं कर पा रहे थे। करीब 5 साल पहले उन्होंने यह जमीन अपने भतीजों — गुरपेज सिंह उर्फ गगन और भूपेन्द्र सिंह उर्फ गोल्डी — को ठेके पर दी थी। न किराया दिया, न जमीन लौटाई; कब्जा कर बैठे भतीजे रिटायर्ड कर्नल का आरोप है कि भतीजों ने पिछले पांच सालों से एक भी बार किराया नहीं दिया। उल्टे अब उन्होंने पूरी जमीन पर कब्जा जमा लिया है और किसी और को खेती करने नहीं दे रहे। जब उन्होंने विरोध किया तो भतीजों ने उन्हें जान से मारकर खेत में दफनाने तक की धमकी दे डाली। थाना अध्यक्ष से की शिकायत, सुरक्षा की मांग कुलबीर सिंह ने शुक्रवार शाम सेहरामऊ थाने पहुंचकर इस पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने कहा कि उन्हें अपने जीवन और संपत्ति दोनों को खतरा है। उन्होंने पुलिस से तत्काल कार्रवाई की मांग की है ताकि उन्हें न्याय मिल सके और भूमि कब्जा मुक्त कराई जा सके।