रियलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस’ 19 का बदला लोगो:शो के पहले प्रोमो में दिखी नई झलक, काउंटडाउन हुआ शुरू

Jul 25, 2025 - 21:00
 0
रियलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस’ 19 का बदला लोगो:शो के पहले प्रोमो में दिखी नई झलक, काउंटडाउन हुआ शुरू
रियलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस’ का नया सीजन शुरू जल्द ही शुरू होने वाला है। जियो हॉटस्टार ने ‘बिग बॉस सीजन-19’ का एक प्रोमो जारी किया है। प्रोमो में शो का नया लोगो दिखाया गया है। इस नए प्रोमो को जियो हॉटस्टार और जियो हॉटस्टार रियलिटी ने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है। उन्होंने नए लोगो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा- 'काउंटडाउन हो गया है शुरू, होगा कैओस अनलॉक सून! देखते रहिए!’ यह नए सीजन की पहली ऑफिशियल अनाउंसमेंट है, जो कलर्स चैनल पर भी प्रसारित होगा। शो के मेकर्स की तरफ से प्रोमो पोस्ट किया गया है, उसमें बिग बॉस की आंख को मल्टीकलर में दिखाया गया है। बिग बॉस टीम की तरफ से जारी प्रेस रिलीज में मल्टीकलर आई को नाटक, संघर्ष और एंटरटेनमेंट का प्रतीक बताया गया है। स्क्रीन की एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘बिग बॉस 19’ का प्रीमियर 29-30 अगस्त के दौरान शुरू होने वाला है। यह शो टीवी पर प्रसारित होने से पहले जियो हॉटस्टार पर प्रसारित होगा। हर एपिसोड टीवी पर दिखाने से पहले ओटीटी पर डाला जाएगा। इस बार का सीजन पहले की तुलना में ज्यादा लंबा होगा। बताया जा रहा है कि यह सीजन 5 महीने तक चलेगा। पहले तीन महीने सलमान खान शो को होस्ट करेंगे और आखिरी दो महीनों में गेस्ट होस्ट लाए जाएंगे। शो में बाद में फराह खान, करण जौहर और अनिल कपूर जैसे सितारे गेस्ट होस्ट के तौर पर नजर आ सकते हैं। हालांकि, अभी तक कंटेस्टेंट्स के नाम तो कन्फर्म नहीं हुए हैं, लेकिन करीब 20 सेलेब्स के नाम चर्चा में हैं। इनमें गौतमी कपूर, धीरज धूपर, अलीशा पंवार, खुशी दुबे, गौरव तनेजा, मिस्टर फैसू, अपूर्वा मुखिजा, पूरव झा, गौरव खन्ना, धनश्री वर्मा, श्रीराम चंद्रा, अर्शिफा खान और मिक्की मेकओवर जैसे नाम शामिल हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0