ललितपुर में एक व्यापारी की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। नझाई बाजार जायसवाल बाड़ा निवासी पापड़ व्यापारी राजीव जैन उर्फ सोनू (42) का शव बुधवार शाम को हाईवे के पास रेल पटरी किनारे झाड़ियों में मिला। पोस्टमॉर्टम में मृतक के सिर पर चोट के निशान पाए गए हैं। राजीव जैन चंदेरा औद्योगिक क्षेत्र में अपने बड़े भाई राजेश जैन के साथ पापड़ का व्यवसाय करते थे। 18 अगस्त की शाम 6 बजे राजेश फैक्ट्री से घर चले गए। इसके बाद राजीव फैक्ट्री बंद कर मवेशी बाजार गए। रात 9 बजे पत्नी अनामिका से फोन पर बात हुई। जिसमें उन्होंने कुछ देर में घर लौटने की बात कही। 9:20 बजे के बाद उनका मोबाइल बंद हो गया। परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। 20 अगस्त को पुलिस को हाईवे स्थित रोंडा के पास उनकी स्कूटी मिली। आगे की तलाश में रेलवे पटरी के पास झाड़ियों में उनका शव बरामद हुआ। व्यापारी का मोबाइल अभी तक नहीं मिला है। पुलिस कॉल डिटेल के जरिए मामले की जांच कर रही है। मृतक के भतीजे राही जैन के अनुसार, उनके चाचा पर न तो कोई कर्ज था और न ही किसी से कोई विवाद था। परिवार के सदस्य मौत के कारणों को लेकर हैरान हैं। पुलिस को उम्मीद है कि मोबाइल मिलने से मामले की गुत्थी सुलझ सकती है। वहीं दूसरी ओर पुलिस मृतक के मोबाइल की खोजबीन में लगी हुयी है। यदि फोन मिल जाता है, तो फोन में कुछ न कुछ सुसाइड करने के कारणों का पता चल सकता है।