रोडरेज मामले में आबकारी निरीक्षक पर FIR:हापुड़ में अधिवक्ता की कार को मारी टक्कर, विरोध पर दी धमकी

Aug 26, 2025 - 21:00
 0
रोडरेज मामले में आबकारी निरीक्षक पर FIR:हापुड़ में अधिवक्ता की कार को मारी टक्कर, विरोध पर दी धमकी
हापुड़ में एक आबकारी इंस्पेक्टर के खिलाफ रोडरेज का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी निरीक्षक पर एफआईआर दर्ज कर ली है। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पढ़िए पूरा मामला घटना 23 अगस्त की दोपहर की है। अधिवक्ता कौशल शिशौदिया अपने बहनोई अर्जुन राघव के साथ कार में सफर कर रहे थे। आनंद विहार में आरोग्य अस्पताल के पास एक कार ने पीछे से उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। इस टक्कर से उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई। हापुड़ में तैनात आबकारी निरीक्षक हिमांशु कर्दम ने टक्कर मारने के बाद अधिवक्ता से अभद्रता की। उन्होंने अपनी पहचान बताकर पुलिस में शिकायत करने पर कार्रवाई न होने की धमकी दी। पीड़ित ने कोतवाली थाने में शिकायत की। लेकिन पुलिस ने केवल आश्वासन देकर उन्हें वापस भेज दिया। बाद में अधिवक्ता ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई। एसपी के आदेश पर कोतवाली हापुड़ नगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। सीओ सिटी जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है। पुलिस ने निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0