रोडवेज बस–ट्रक की ओवरटेकिंग होड़ में फंसी बाइक:बस्ती में युवक की मौके पर मौत; साथी गंभीर

Dec 21, 2025 - 16:00
 0
रोडवेज बस–ट्रक की ओवरटेकिंग होड़ में फंसी बाइक:बस्ती में युवक की मौके पर मौत; साथी गंभीर
बस्ती के मूडघाट चौराहे पर रविवार दोपहर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब रोडवेज बस और एक ट्रक की ओवरटेकिंग की होड़ एक दर्दनाक हादसे में बदल गई। इस भीषण सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथ बैठा दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रविवार दोपहर मूडघाट चौराहे पर रोडवेज बस और एक ट्रक तेज रफ्तार में एक-दूसरे को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही एक मोटरसाइकिल अचानक असंतुलित हो गई और दोनों भारी वाहनों के बीच फंस गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक चला रहे युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के दौरान बाइक पर पीछे बैठा युवक उछलकर सड़क पर जा गिरा, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। घायल को तत्काल एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक बताई है। फिलहाल उसे गहन निगरानी में रखा गया है। मौके पर पहुंची पुलिस, शव पोस्टमार्टम को भेजा सूचना मिलने पर बड़ेबन चौकी पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद कुछ समय के लिए चौराहे पर यातायात भी प्रभावित रहा, जिसे पुलिस ने नियंत्रित किया। मृतक–घायल की पहचान में जुटी पुलिस कोतवाली पुलिस के अनुसार, मृतक और घायल दोनों युवकों की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। उनके पास से कोई स्पष्ट पहचान पत्र नहीं मिल सका है। पुलिस ने बताया कि परिजनों की तहरीर मिलने के बाद मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ओवरटेकिंग बनी हादसे की वजह स्थानीय लोगों का कहना है कि मूडघाट चौराहा पहले भी कई हादसों का गवाह बन चुका है। भारी वाहनों की तेज रफ्तार और ओवरटेकिंग की होड़ आए दिन यहां दुर्घटनाओं का कारण बनती है। इस हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों के पालन पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0