लखनऊ के चिनहट इलाके में सोमवार को लापता हुई तीन साल की बच्ची को पुलिस ने चार घंटे के भीतर सकुशल ढूंढ निकाला। मटियारी चौकी पर तैनात पुलिस टीम और चिनहट एसओ भरत पाठक की सक्रियता और मेहनत की वजह से बच्ची को सही सलामत परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। CCTV की मदद से मिली सुराग मासूम बच्ची के गुमशुदा होने की खबर मिलते ही चिनहट पुलिस हरकत में आ गई। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई, जिसमें बच्ची को अकेले जाते हुए देखा गया। इसी फुटेज के आधार पर पुलिस ने बच्ची की तलाश शुरू की। पैदल-पैदल ढूंढते रहे पुलिसकर्मी चिनहट क्षेत्र की मटियारी चौकी पर तैनात उपनिरीक्षक कपिल मलिक, अभिषेक तिवारी, सुशील कुमार पासी, अंकुश, शिवा, अजय यादव, कांस्टेबल विनय शुक्ला और आनंद कुमार सिंह ने आसपास के इलाकों में पैदल सर्च ऑपरेशन चलाया। पुलिस की टीमों ने गली-गली जाकर बच्ची की तलाश की। चार घंटे में बच्ची सकुशल मिली लगातार सर्च ऑपरेशन के बाद पुलिस टीम को बच्ची एक कॉलोनी के पास मिल गई। बच्ची सकुशल थी और उसे तुरंत परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। बच्ची को पाकर परिजनों की आंखें भर आईं और उन्होंने पुलिस का आभार जताया। एसओ भरत पाठक की नेतृत्व में मिशन सक्सेस फुलइस पूरी कार्रवाई में चिनहट एसओ भरत पाठक की मॉनिटरिंग अहम रही। उन्होंने न सिर्फ मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया बल्कि हर टीम को निर्देश देते रहे, जिससे पूरे अभियान को सफलता मिली। परिजनों ने जताया आभार बच्ची को वापस पाकर परिजनों ने पुलिस टीम का धन्यवाद किया और कहा कि अगर समय पर कार्रवाई नहीं होती, तो कोई अनहोनी भी हो सकती थी।