लखनऊ में साइबर ठगों ने एक महिला को बड़ा आर्थिक नुकसान पहुंचाया है। मोबाइल पर आए एक संदिग्ध लिंक पर क्लिक करते ही महिला का फोन हैंग हो गया और कुछ ही मिनटों में उनके खाते से ₹49 लाख 50 हजार रुपये निकाल लिए गए। पीड़िता ने मदेयगंज थाने में केस दर्ज करवाया है और साइबर क्राइम सेल से त्वरित कार्रवाई की मांग की है। घटना निधि दीक्षित, निवासी 34A ब्रह्म नगर, सीतापुर रोड, निरालानगर के साथ हुई। उन्होंने बताया कि उनके मोबाइल नंबर पर एक लिंक आया था, जिसे खोलने पर उनका मोबाइल हैंग हो गया और उसका सारा डेटा एक्सेस हो गया। कुछ देर बाद पता चला कि दो ट्रांजैक्शनों के जरिए उनके खाते से बड़ी रकम निकल चुकी है। पहली बार ₹40 लाख रुपए RTGS के माध्यम से और दूसरी बार ₹9.5 लाख रुपये IMPS के जरिए निकाले गए। ट्रांजैक्शन से संबंधित डिटेल में RTGS और IMPS दर्ज है। यह पूरी रकम एक खाते में भेजी गई। साथ ही मदेयगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए न्याय की गुहार लगाई है। निधि का कहना है कि यह उनकी जिंदगी भर की कमाई थी और घटना से वह मानसिक रूप से बेहद परेशान हैं।