लखनऊ में गोमतीनगर विराटखण्ड स्थित होटल वियाना में दस दिन से ओमान के पांच नागरिक रुके थे। पुलिस ने सूचना पर होटल मालिक और मैनेजर से पूछताछ की।
जांच में पता चला कि विदेशी नागरिक टूरिस्ट वीजा पर भारत आकर इलाज करा रहे थे। होटल मालिक और मैनेजर से पूछताछ करने पर भी सही जवाब दिए।
साथ ही दोनों ने एफआरआरओ और पुलिस को इसकी सूचना नहीं दी थी। इसके चलते दोनों के खिलाफ गोमतीनगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। होटल चैकिंग अभियान में हुआ खुलासा
इंस्पेक्टर राजेश त्रिपाठी के मुताबिक पहलगाम की घटना के बाद से ही चेकिंग और गश्त बढ़ा दी गई। होटल चेकिंग के दौरान दरोगा कंचन तिवारी ने टीम के साथ विराटखण्ड स्थित होटल वियाना में चेकिंग की।
रजिस्टर में पांच विदेशी नागरिकों के नाम इंट्री मिली। मालिक गौरव कश्यप और होटल मैनेजर आदिल से पूछताछ की गई।
उन्होंने बताया कि 14 अप्रैल से ओमान के पांच लोग होटल में रूकने आए थे। जो इस वक्त जा चुके हैं। जिसके बाद दोनों ने विदेशी नागरिकों के पासपोर्ट और वीजा से जुड़ी जानकारी ली गई।
जिसके बाद दरोगा कंचन तिवारी की तहरीर पर होटल मालिक और मैनेजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इन पर अवैध तरीके से विदेशी नागरिकों को होटल में रुकवाने का चार्ज लगाया गया है। अलग-अलग तारीख में आए थे सब
पुलिस के मुताबिक ओमान निवासी सालेह अली और मासू नासिर उलु रुशैदी 22 अप्रैल को होटल आया था। जबकि महमूद सालेह आदिम 19 अप्रैल से 22 अप्रेल तक होटल में रुका।
वहीं, खमीस सलीम खर्मास अल गनबूसी 14 अप्रैल से 15 अप्रैल तक होटल में रुका। 17 अप्रैल को खमीस ने दूसरी बार होटल बुक किया। इसके साथ ही अलनूद अहम सुलेमानहदहूल अल रहबी भी होटल में रुक चुका है।