लखनऊ के एफसीआई विद्युत उपकेंद्र से जुड़े इलाकों में लगातार हो रही बिजली कटौती से परेशान सैकड़ों क्षेत्रवासियों का गुस्सा फूट पड़ा। बिजली आपूर्ति बाधित होने और विभागीय अनदेखी के खिलाफ लोगों ने पारा मार्ग पर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उपकेंद्र की लापरवाही पर कड़ी नाराजगी जताई। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि बीते कई दिनों से रात के समय अघोषित बिजली कटौती की जा रही है, जिससे जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। उमस और गर्मी के बीच घंटों बिजली न रहने से बुजुर्गों और बीमार लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, वहीं बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि जब भी विभागीय कर्मचारियों से शिकायत की जाती है, तो उन्हें अनसुना कर दिया जाता है। कई बार लिखित और मौखिक शिकायतें करने के बावजूद अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि एफसीआई उपकेंद्र से जुड़े मोहल्लों में रोजाना 4 से 5 घंटे की बिजली कटौती आम हो चुकी है। गुरुवार रात को जब कई घंटे तक बिजली नहीं आई, तो शुक्रवार दोपहर क्षेत्रवासी आक्रोशित होकर पारा रोड पर इकट्ठा हो गए और सड़क को जाम कर दिया। इस दौरान वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और आमजन को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही बिजली आपूर्ति व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया, तो आंदोलन और उग्र रूप ले सकता है। क्षेत्रवासियों ने जिला प्रशासन और विद्युत विभाग से इस समस्या के स्थायी समाधान की मांग की है।