लखनऊ कबीर नगर उपकेंद्र में तकनीकी खराबी के कारण बिजली आपूर्ति ठप हो गई। जिससे पंडितखेड़ा, हंसखेड़ा, गोकुल स्टेट, कांशीराम कॉलोनी, शुभम सिटी, सन सिटी, आवास विकास कॉलोनी, मुन्नू खेड़ा, चुन्नू खेड़ा, डूडा कॉलोनी, गायत्रीपुरम, आसरा कॉलोनी, गोल्ड सिटी, कृष्ण विहार कॉलोनी, रामदास खेड़ा, बजरंग सिटी, परसादी खेड़ा, बीबी खेड़ा, राधेबाग कॉलोनी, नरपतखेड़ा सहित आसपास के क्षेत्रों की करीब 50 हजार आबादी प्रभावित हुई। बिजली न होने के कारण सुबह लोगों को पानी की भी भारी किल्लत का सामना करना पड़ा। उपकेंद्र पर फोन करने के बावजूद जब संतोषजनक जवाब नहीं मिला, तो नाराज उपभोक्ता मौके पर पहुंच गए। आनन-फानन में कर्मचारियों ने फॉल्ट ठीक कर 8:45 बजे बिजली बहाल की, लेकिन राहत ज्यादा देर नहीं टिक सकी। दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक फिर बिजली सप्लाई बाधित रही। एसडीओ अमित कुमार के अनुसार, "रात 3:48 बजे 33 केवी लाइन में ब्रेकडाउन हुआ था, जिससे उपकेंद्र के सभी फीडर बंद हो गए थे।" अन्य क्षेत्रों में भी बिजली संकट