लखनऊ के कई इलाकों में बिजली नहीं आएगी। विभाग द्वारा चलाए जा रहे लाइन शिफ्टिंग और मरम्मत के चलते यह कटौती की जा रही है। इससे कई उपकेंद्रों से जुड़े क्षेत्रों में लोगों को कुछ समय के लिए परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। बिजली विभाग ने लोगों से अपील की है कि जरूरी कार्य समय से पहले निपटा लें। 27 कालोनी के एक लाख उपभोक्ता होंगे परेशान
उमस भरी के गर्मी और बिजली कटौती उपभोक्ताओं को परेशान करेगी। 27 कालोनियों में होने वाली कटौती से करीब एक लाख उपभोक्ता परेशान होंगे। करीब 7 घंटे बिजली गुल होने से उन्हें पानी की समस्या से जूझना पड़ सकता है।
बिजली कटौती से प्रभावित होने वाले क्षेत्र और समय इस प्रकार हैं: विकास नगर सेक्टर-11, 12, 7, गुलशन एन्क्लेव, खुर्रमनगर -सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। समेसी उपकेंद्र से जुड़े क्षेत्र: रसूलपुर, नेहरू नगर, मखदूम नगर -सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक बिजली सप्लाई ठप रहेगी। बनी उपकेंद्र क्षेत्र: प्रभावित मोहल्ले: कटी बगिया, बखतखेड़ा, हिन्दूखेड़ा, पहाड़पुर, किशनपुर, कौडिया, मेमौरा, अवतार नगर, खसरवारा, दरेहटा मोड़। -सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। आईटीआई उपकेंद्र क्षेत्र: प्रभावित इलाके: बड़ा चांदगंज, एल-पार्क, ई-पार्क, महानगर व आसपास के क्षेत्र -सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक लाइट नहीं रहेगी। फैजुल्लागंज उपकेंद्र क्षेत्र: पुलिस चौकी फैजुल्लागंज, कृष्ण लोक नगर, संत कबीर नगर, मिल्लतनगर, पतंग मैदान, मथुरा विहार, अन्ना मार्केट, प्रीतिनगर। -दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली सप्लाई ठप रहेगी। ---