लखनऊ के कृष्णा नगर थाना क्षेत्र में वीआईपी रोड स्थित गुरुद्वारे के सामने नहर से एक अज्ञात शव मिला है। इस घटना की सूचना मिलते ही कृष्णा नगर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। इंस्पेक्टर पीके सिंह के अनुसार, शव को नहर से बाहर निकालने के लिए SDRF की टीम को बुलाया गया है। पुलिस शव की पहचान करने में जुटी है। अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आसपास के क्षेत्रों से लापता व्यक्तियों की जानकारी एकत्र कर रही है। स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।