लखनऊ के इंजीनियरिंग चौराहा स्थित संकट मोचन मारुति नंदन हनुमान मंदिर में श्री सीता राम महामंत्र का जाप शुरू हो गया है। यह आयोजन 13 मई से 12 जून तक चलेगा। आचार्य आनंद मिश्रा और आचार्य सत्यप्रकाश द्विवेदी इस अनुष्ठान का नेतृत्व कर रहे हैं। वे अपने सहयोगियों के साथ प्रतिदिन मंत्रोच्चारण कर रहे हैं। मानस दीक्षित, शुभम यादव और श्लोक बाजपेई समेत कई लोग इस आयोजन में सक्रिय योगदान दे रहे हैं। सामूहिक जाप से आध्यात्मिक और सामाजिकता को बढ़ावा आचार्य सत्यप्रकाश द्विवेदी के अनुसार, यह महामंत्र जाप समाज में शांति और सद्भाव के लिए किया जा रहा है। सामूहिक जाप से आध्यात्मिक बल और सामाजिक समरसता को बढ़ावा मिलता है। यह कार्यक्रम सनातन संस्कृति के प्रचार का माध्यम भी है। मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की हैं। रोज बड़ी संख्या में लोग इस आयोजन में शामिल हो रहे हैं। मंदिर में आध्यात्मिक माहौल बना हुआ है। युवाओं को भी इस कार्यक्रम से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।