लखनऊ के DCP मध्य को हटाया:विक्रांत वीर नए डीसीपी बनाए गए, आशीष श्रीवास्तव एसपी सुरक्षा शाखा

Oct 11, 2025 - 00:00
 0
लखनऊ के DCP मध्य को हटाया:विक्रांत वीर नए डीसीपी बनाए गए, आशीष श्रीवास्तव एसपी सुरक्षा शाखा
यूपी में चार आईपीएस अफसरों के तबादले हुए हैं। लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में डीसीपी मध्य की जिम्मेदारी संभाल रहे आईपीएस आशीष श्रीवास्तव को पुलिस अधीक्षक, सुरक्षा मुख्यालय भेजा गया है। जबकि आशीष की जगह विक्रांत वीर को डीसीपी मध्य की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इससे पहले वह पुलिस अधीक्षक संबद्ध, मुख्यालय पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश का पद संभाल रहे थे। इसके अलावा, आईपीएस अनिल कुमार सिंह (SPS-2015) को सेनानायक, 28वीं वाहिनी पीएसी, इटावा से हटाकर पुलिस अधीक्षक, सुरक्षा मुख्यालय लखनऊ तैनात किया गया है। वहीं, आईपीएस अनिरुद्ध कुमार (RR-2018) को सीआईडी लखनऊ से स्थानांतरित कर सेनानायक, 28वीं वाहिनी पीएसी, इटावा नियुक्त किया गया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0