लखनऊ के ITI अलीगंज में गुरुवार को डिप्लोमा, इंजीनियर या UG की पढ़ाई के साथ फील्ड वर्क का अनुभव रखने वाले युवाओं के पास फील्ड टेक्नीशियन जैसे पदों पर हायरिंग हो रही है। इसमें ब्लिंकिट, एलआईसी, मेधज टेक्नो, न्यू पावर सिस्टम सहित तमाम कंपनियों की ओर से 250 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए पहुंची है। मिल रहा जॉब ऑफर प्लेसमेंट अधिकारी एमए खान ने बताया कि मेधज टेक्नो कंपनी फील्ड टेक्नीशियन के 200 पदों पर भर्ती करेगी। इसके लिए ITI पास व 18 से 35 वर्ष के युवा योग्य होंगे। चयनितों को 25 हजार रुपये महीने तक का वेतन मिलेगा। न्यू पावर सिस्टम कंपनी फील्ड सर्विस इंजीनियर के 10 पदों पर भर्ती करेगी। ITI के साथ एक साल की अप्रेंटिसशिप करने वाले युवा इसके लिए योग्य होंगे। चयनितों को 12 हजार रुपये महीना वेतन मिलेगा। ब्लिंकिट में डिलीवरी एक्जीक्यूटिव के 50 पदों पर भर्ती ली जाएगी। 18 से 40 वर्ष के लोग इसमें हिस्सा ले सकते हैं। चयन होने पर 15 हजार रुपये महीना तक का वेतन मिलेगा। LIC कंपनी में इंश्योरेंस एजेंट के पदों पर भर्ती होगी। यहां काम के आधार पर वेतन मिलेगा। बॉयोडाटा के साथ हो सकते है शामिल प्लेसमेंट अधिकारी एमए खान ने बताया कि सभी नौकरियां लखनऊ व आसपास के जिलों के लिए है। सभी अभ्यर्थी मूल दस्तावेज के साथ रोजगार मेले में शामिल होकर इसका लाभ ले सकेंगे।