लखनऊ में अधिवक्ता के घर लगी आग:सिलेंडर लीकेज से हुआ हादसा, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेट की टीम

Sep 19, 2025 - 12:00
 0
लखनऊ में अधिवक्ता के घर लगी आग:सिलेंडर लीकेज से हुआ हादसा, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेट की टीम
लखनऊ के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के छितवनपुर मोहल्ले में एक अधिवक्ता के मकान में खाना बनाते समय सिलेंडर लीक होने से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे किचन और आसपास के हिस्से को चपेट में ले लिया। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना अधिवक्ता ब्रिजेन्द्र सोनकर के घर की है। बताया जा रहा है कि पितृ पक्ष के चलते पकवानों की तैयारी की जा रही थी। इसी दौरान एक गैस सिलेंडर से दो चूल्हे जोड़े गए थे, जिससे गैस लीक हो गई और आग लग गई। आग से रसोईघर और घरेलू सामान जलकर खाक धुआं उठते ही अफरा-तफरी मच गई। पड़ोसियों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर समय रहते बड़ी अनहोनी को टाल दिया। हालांकि, आग से रसोईघर और घरेलू सामान जलकर खाक हो गया। सौभाग्य से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0