लखनऊ में अब कमर्शियल वाहनों को मिलेंगे T सीरीज नंबर:N सीरीज का कोटा लगभग पूरा

Jun 6, 2025 - 03:00
 0
लखनऊ में अब कमर्शियल वाहनों को मिलेंगे T सीरीज नंबर:N सीरीज का कोटा लगभग पूरा
लखनऊ में कमर्शियल वाहनों की संख्या में हो रही लगातार वृद्धि को देखते हुए परिवहन विभाग ने बड़ा फैसला लिया है। अब तक कमर्शियल वाहनों के लिए N सीरीज के नंबर जारी किए जाते थे, लेकिन अब कोटा भर जाने की स्थिति में उन्हें T सीरीज के नंबर आवंटित किए जाएंगे। NZ सीरीज तक पहुंचा कोटा, T सीरीज की होगी शुरुआत क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी संजय कुमार तिवारी ने बताया कि वर्तमान में कमर्शियल वाहनों के लिए एनजेड (NZ) तक की सीरीज चल रही है, जो लगभग समाप्ति के कगार पर है। इसके चलते अब T सीरीज से कमर्शियल नंबर जारी करने की तैयारी की जा रही है। प्राइवेट और व्यावसायिक वाहनों के लिए अलग होंगे अक्षर आरटीओ के अनुसार, प्राइवेट वाहनों के लिए इस समय क्यूआर (QR) सीरीज जारी हो रही है। लेकिन अब क्यूटी (QT) से शुरू होने वाली सीरीज कमर्शियल वाहनों के लिए आरक्षित रहेगी। आने वाले समय में टी सीरीज के नंबरों को लेकर यह स्पष्ट किया गया है कि यदि वाहन नंबर का पहला अक्षर टी होगा और वह विशेष क्रम (जैसे टीटी, यूटी आदि) में होगा, तो वाहन कमर्शियल माना जाएगा। आइए अब जानते है कौन सी सीरीज किसके लिए? आरटीओ तिवारी ने बताया कि बदलाव के तहत सीरीज को इस प्रकार से बाटा गया है कमर्शियल वाहनों के लिए टी सीरीज: QT, RT, ST, TT, UT, VT, WT, XT, YT, ZT प्राइवेट वाहनों के लिए टी सीरीज: QS, QU, QV, QW, QX, QY, QZ मंत्रालय को भेजा जाएगा प्रस्ताव इस बदलाव को लागू करने के लिए परिवहन विभाग जल्द ही प्रस्ताव तैयार कर मुख्यालय और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को पत्र भेजेगा। इसके बाद अंतिम अनुमति मिलने पर लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में यह नई प्रणाली लागू की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0