लखनऊ में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई:85 लीटर अवैध शराब बरामद, 50 किलो लहन नष्ट, एक गिरफ्तार

Sep 14, 2025 - 03:00
 0
लखनऊ में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई:85 लीटर अवैध शराब बरामद, 50 किलो लहन नष्ट, एक गिरफ्तार
लखनऊ में आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया। कार्रवाई के दौरान 85 लीटर अवैध शराब बरामद की गई, जबकि 50 किलोग्राम लहन मौके पर नष्ट किया गया। विभाग ने संयुक्त आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में 7 मुकदमे दर्ज किए हैं। अभियान गाजीपुर, इंदिरा नगर, मद्देगंज, हसनगंज, आलमबाग, हुसैनगंज, पारा, ठाकुरगंज, आशियाना, कृष्णानगर, काकोरी और दुबग्गा समेत कई संदिग्ध इलाकों में चलाया गया। हाई ब्रांड की बोतलों में नकली शराब भरने वाला गिरफ्तार कार्रवाई में छितवापुर पजवा इलाके में नकली शराब बनाने के अड्डे का भंडाफोड़ हुआ। मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक घर में हाई ब्रांड की बोतलों में घटिया शराब भरकर उसे बेचने की तैयारी चल रही है। सूचना पर जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक कौशलेंद्र रावत, प्रदीप कुमार शुक्ल और उनकी टीम ने 68/246, कल्लू पंडित गली, छितवापुर पजवा स्थित मकान पर दबिश दी। दबिश के दौरान रामपाल पुत्र राम लखन पाल को मौके से गिरफ्तार किया गया। घर से हाई ब्रांड की खाली बोतलें, नकली ढक्कन, फर्जी QR कोड और लगभग 3 लीटर अवैध शराब बरामद की गई। रामपाल के खिलाफ थाना हुसैनगंज में आबकारी अधिनियम एवं भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेजा गया है। हाईवे पर रातभर चेकिंग, ढाबों पर औचक निरीक्षण विजय राठी शिखर मल्ल और अभिषेक सिंह ने अपनी टीमों के साथ सीतापुर-लखनऊ मार्ग पर रातभर चेकिंग अभियान चलाया। ट्रकों, टैंकरों और अन्य वाणिज्यिक व निजी वाहनों की गहन तलाशी ली गई। इसके साथ ही हाईवे और शहरी क्षेत्र के ढाबों का भी औचक निरीक्षण किया गया। ढाबा संचालकों को शराब परोसने से सख्ती से मना किया गया और चेतावनी दी गई कि पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई होगी। अवैध शराब के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह ने बताया कि अवैध शराब के निर्माण, बिक्री और परिवहन के खिलाफ अभियान निरंतर जारी रहेगा। जो भी इसमें संलिप्त पाया जाएगा, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0