लखनऊ के सेक्टर-H3 में आम्रपाली योजना के तहत हो रही सड़क निर्माण में भारी अनियमितताएं सामने आई हैं। घटिया इंटरलॉकिंग, कम गुणवत्ता की ईंटें, बालू व गिट्टी से सड़कों को बनाया जा रहा था। इस मामले की शिकायत के बाद जांच में खुलासा हुआ कि अफसर की मिलेगी भगत से यह काम हो रहा था। मामले को गंभीरता से लेते हुए आवास आयुक्त ने कार्रवाई करते हुए निर्माण खंड-लखनऊ-11 के सहायक अभियंता अमरजीत सिंह यादव और अवर अभियंता शैलेन्द्र सिंह को दोषी मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही, विभागीय जांच के आदेश भी जारी किए गए हैं। वहीं इस काम में लापरवाही बरतने पर अधीक्षण अभियंता राहुल यादव और अधिशासी अभियंता नागेन्द्र कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। आवास एवं विकास परिषद ने दोहराया संकल्प: परिषद ने साफ शब्दों में कहा है कि वह गुणवत्ता पूर्ण कार्यों के लिए प्रतिबद्ध है और किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।