लखनऊ में ईंट-पत्थरों से युवक पर हमला:सिर और जबड़े में गंभीर चोटें, बीच-बचाव करने वाले को भी मारा

Oct 18, 2025 - 15:00
 0
लखनऊ में ईंट-पत्थरों से युवक पर हमला:सिर और जबड़े में गंभीर चोटें, बीच-बचाव करने वाले को भी मारा
लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र में एक युवक पर ईंट-पत्थरों से हमला किया गया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना बीती रात लगभग 9:30 से 10 बजे के बीच हुई, जब पवन शर्मा और सत्येन्द्र गुप्ता पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। पीड़ित पवन शर्मा ने अपनी तहरीर में बताया कि वे एक परचून की दुकान पर सामान लेने गए थे। तभी अमित विश्वकर्मा उर्फ डिसूम, उदय राठौर और अमित पाण्डेय वहां पहुंचे। आरोप है कि ये लोग शराब के नशे में गाली-गलौज करने लगे। जब पवन शर्मा ने उन्हें रोका, तो आरोपियों ने उन पर ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया। इस हमले में पवन शर्मा के सिर पर गंभीर चोटें आईं और उनका चेहरा बुरी तरह जख्मी हो गया। उनके 6-7 दांत टूट गए और जबड़े पर भी गहरी चोटें लगीं। जब सत्येंद्र गुप्ता ने बीच-बचाव करने का प्रयास किया, तो उनके हाथ में भी चोट लग गई। घायल अवस्था में पवन शर्मा को तुरंत लोकबंधु आरसी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया है कि आरोपी अक्सर मोहल्ले में गुंडागर्दी करते हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन से इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0