लखनऊ में कौमी भाई चारा सम्मेलन:शिया-सुन्नी धर्म गुरु हुए शामिल, भीम आर्मी ने सम्मेलन का किया आयोजन

Jun 22, 2025 - 12:00
 0
लखनऊ में कौमी भाई चारा सम्मेलन:शिया-सुन्नी धर्म गुरु हुए शामिल, भीम आर्मी ने सम्मेलन का किया आयोजन
लखनऊ में रविवार को को 'कौमी भाईचारा सम्मेलन' का आयोजन आईआईएम रोड पर किया गया। सम्मेलन मेंशिया धर्म गुरु मौलाना कल्बे जव्वाद , सुन्नी धर्म गुरु आल इंडिया मोहम्मदी मिशन के सचिव बाबर अशरफ और भीम आर्मी अध्यक्ष कुलदीप भार्गव ने हिस्सा लिया। कौमी एकता और पर आधारित भाईचारा सम्मेलन में विभिन्न धर्म के लोगों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के आयोजक कुलदीप भार्गव ने कहा कि समाज में भेदभाव बढ़ रहा है जो मानवता के लिए खतरा है। मोहब्बत का पैगाम लोगों तक पहुंचना चाहिए है और संविधान पर अमल होना चाहिए। मगर कुछ लोग हैं जो संविधान को रौंदने का प्रयास कर रहे हैं। सबसे अधिक दलितों और मुस्लिमो के साथ अन्याय हो रहा है। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में हिंदू-मुस्लिम , सिख-ईसाई का नारा कमजोर पड़ रहा है। लोग इंसानियत को भूल कर सिर्फ धर्म की बात करते है। हमारा ये मानना है कि मानवता से बढ़कर कोई धर्म नहीं है। एक इंसान दूसरे के सहयोग से ही समाज उन्नति के मार्ग पर चलेगा। ट्रेनों में नाम पूछकर हमला किया जा रहा है। प्रतिबंधित जानवर के मास के नाम पर हत्या की जा रही है। इन्हीं गंभीर मुद्दों पर चर्चा करने के लिए जमा हुए हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0