लखनऊ के गोमतीनगर इलाके में सोमवार रात गोमतीनगर के विनीत खंड-5 स्थित खरगापुर क्रॉसिंग के पास उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब बाइक सवार दो बदमाशों ने एक दुकानदार से 10 हजार रुपए लूट लिए और विरोध करने पर मारपीट की। भागते समय एक बदमाश को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया, जबकि दूसरा सोने की चेन लेकर फरार हो गया। घात लगाए बैठे दो बदमाश पीड़ित अर्जुन साहू रोज की तरह सोमवार रात करीब 10:30 बजे अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे दो बदमाश बाइक (UP32FZ5266) से आए और अर्जुन के झोले से नकद रुपए छीन लिए। शोर सुनकर पास की दुकान के मालिक हरी शरण निगम और उनके बेटे शिवम मौके पर पहुंचे और आरोपियों को रोकने की कोशिश की। घटना के बाद एक बदमाश भाग निकला इसी दौरान बदमाशों ने सभी पर हमला कर दिया। मारपीट में अर्जुन और हरीशरण गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं शिवम को भी चोटें आईं। घटना के बाद एक बदमाश भाग निकला, लेकिन दूसरे को लोगों ने पकड़कर डायल 112 पुलिस को सौंप दिया। भागा हुआ आरोपी हरीशरण की सोने की चेन लेकर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा और पकड़े गए बदमाश से पूछताछ शुरू की है। फरार आरोपी की तलाश जारी है। पीडित ने इस मामले में गोमती नगर में मुकदमा दर्ज करवाया है।