लखनऊ में एक युवक ने अपनी ससुराल में जमकर हंगामा किया। चापड़ निकालकर पत्नी से बोला- घर चल, नहीं तो काट डालूंगा। घबराई पत्नी ने डायल 112 पर फोन कर पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। घटना सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के बेहसा गांव में रविवार शाम को हुई। आरोपी की पहचान आशीष कुमार गौतम के रूप में हुई है। पुलिस ने आशीष को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। दैनिक भास्कर को घटना का वीडियो मिला है, जिसमें युवक चापड़ लहराकर अपनी पत्नी को धमका रहा है। मामला बाजार खाला थाना क्षेत्र का है। पहले 2 तस्वीरें देखिए... अब पढ़िए पत्नी ने जो कुछ कहा... पति मुझे और बच्चों को मारता है
रेनू ने बताया कि उसकी शादी करीब 13 साल पहले बुलाकी अड्डा में रहने वाले आशीष कुमार गौतम से हुई थी। आशीष एक टेलर की दुकान पर काम करता है। उनके 2 बेटे और 2 बेटियां हैं। रेनू का आरोप है कि पति आशीष अक्सर शराब के नशे में उसे और बच्चों को मारता-पीटता रहता है। करीब 15 दिन पहले भी आशीष ने रेनू के साथ मारपीट की थी। इसके बाद वह अपने मायके बेहसा गांव आ गई थी। एक हाथ में चापड़ दूसरे में तलवार
पत्नी ने बताया- रविवार शाम आशीष शराब के नशे में मेरे मायके आया। उसके एक हाथ में चापड़ और दूसरे हाथ में घास काटने वाली तलवार थी। वह घर चलने का दबाव बनाने लगा। मना करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए हंगामा शुरू कर दिया। भीड़ इकट्ठी होने पर आसपास के लोगों ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। सरोजनी नगर पुलिस मौके पर पहुंची और आशीष को पकड़कर थाने ले आई। पुलिस ने पीड़िता रेनू की शिकायत पर केस दर्ज किया है। ---------------------- यह खबर भी पढ़ें मनरेगा का नाम बदलने पर कांग्रेस का सरकार को अल्टीमेटम:लखनऊ नगर अध्यक्ष बोले- गांधी की हत्या कर सकते हो, नाम नहीं मिटा सकते महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) का नाम बदलने के विरोध में कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। यहां पढ़ें पूरी खबर