राजधानी लखनऊ के जी.डी. गोएंका चौराहा थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर सनसनीखेज वारदात हुई। सुजानपुरा, आलमबाग निवासी छात्र परमीत सिंह पर 10–15 अज्ञात युवकों ने हमला कर उसकी कार का शीशा तोड़ डाला और उसे जान से मारने की कोशिश की। हमलावर लगातार चिल्ला रहे थे “इसे जान से मार दो”। किसी तरह परमीत ने गाड़ी निकालकर अपनी जान बचाई। वारदात चौराहे पर तैनात ट्रैफिक हवलदार रवि कुमार और दो सिपाहियों के सामने हुई। स्कूल विवाद से जुड़ा बताया जा रहा मामला पीड़ित परमीत सिंह ने इसे एक सोची-समझी साजिश करार दिया है और आरोप लगाया है कि इस घटना के पीछे अरावत यादव और उसका परिवार शामिल है। मामला जी.डी. गोएंका स्कूल में 4 सितंबर को हुई घटना से जुड़ा है, जहां छात्र अशवत यादव ने सहपाठिनी श्रद्धा सिंह चौहान से अभद्रता की थी। श्रद्धा ने विरोध में थप्पड़ मारा, जो पूरे घटनाक्रम में कैमरे में कैद हुआ। बाद में अशवत अपने माता-पिता के साथ श्रद्धा के घर पहुंचा और माफी मांगी, लेकिन उसी दौरान परमीत और उसके दोस्तों को धमकी दी गई। परमीत का आरोप है कि इसके बाद अशवत ने स्कूल में अपने साथियों के साथ मिलकर फिर से धमकी दी और अब यह हमला उसी धमकी का नतीजा है। मुकदमा दर्ज, पुलिस की जांच शुरू हमले के बाद परमीत सिंह ने थाने में तहरीर दी, जिसके आधार पर सुशांत गोल्फ सिटी थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और हमलावरों की पहचान के लिए घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। दिनदहाड़े हुई इस वारदात ने इलाके में दहशत फैला दी है और अभिभावकों में भी गहरी चिंता का माहौल है।