लखनऊ के गोसाईंगंज में एक ट्रक ड्राइवर ने कार को 120 मीटर तक घसीटते हुए परिवार को जान से मारने का प्रयास किया। घटना बीती शुक्रवार की शाम करीब 6:10 बजे गंगागंज चौराहे के पास सोनालिका एजेंसी के सामने हुई। बाराबंकी निवासी आशीष अवस्थी अपनी हुंडई औरा कार (UP 41 BD 9223) में परिवार के साथ एक कार्यक्रम में जा रहे थे। इसी दौरान मुरादाबाद के ताहरपुर निवासी सद्दाम ने अपने ट्रक (UP 21 CN 0086) से कार को टक्कर मार दी। ट्रक ड्राइवर ने कार को लगातार धक्के मारते हुए घसीटा। कार में सवार आशीष की मां, पत्नी, भाभी और दो छोटे बच्चे चिल्लाते रहे। स्थानीय लोगों की मदद से ट्रक को रोका गया और ड्राइवर को पकड़ लिया गया। हादसे में कार सवार सभी लोगों को गंभीर चोटें आईं। आरोपी ट्रक चालक को पुलिस के हवाले कर दिया गया। इंस्पेक्टर गोसाईंगंज बृजेश कुमार त्रिपाठी के अनुसार, पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।