लखनऊ में तेज धूप के साथ गर्म हवाओं के थपेड़े:उमसभरी गर्मी बन रही आफत, 2 दिन बाद मिलेगी राहत

Jun 9, 2025 - 09:00
 0
लखनऊ में तेज धूप के साथ गर्म हवाओं के थपेड़े:उमसभरी गर्मी बन रही आफत, 2 दिन बाद मिलेगी राहत
लखनऊ में सुबह से गर्म हवाओं के थपेड़े के साथ में उमस भरी गर्मी हो रही है। तेज चटक धूप के बीच आवाजाही कर रहे लोग परेशान हो रहे हैं। मौसम विभाग का अनुमान है कि आज राजधानी का अधिकतम तापमान 43 डिग्री के आसपास रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 29 डिग्री रहने की संभावना है। रविवार को लखनऊ में दिन का अधिकतम तापमान 2.7 डिग्री की बढ़त के साथ 41.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री की उछाल के साथ 28 डिग्री दर्ज किया गया। 11 जून से मिलेगी राहत मौसम विशेषज्ञ अतुल कुमार सिंह का कहना है कि सोमवार और मंगलवार को मौसम के तेवर तल्ख ही रहेंगे। बंगाल से उठी नमी और अरब सागर की नमी के आपसी समागम से 11 जून से मौसम दोबारा करवट ले सकता है। 11 और 12 जून के बीच बादलों की आवाजाही के साथ छिटपुट बूंदाबांदी के आसार हैं। उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश में सक्रिय सिस्टम्स का असर खत्म होने के बाद मौसम ड्राई हो गया है। इससे सूरज की गर्मी बढ़ने के कारण पिछले 2-3 दिनों में तापमान में तेजी से इजाफा हुआ है। रविवार को दक्षिणी उत्तर प्रदेश में अधिकतम तापमान 45°C के करीब पहुंच गया। आगरा 44.8°C के साथ सबसे गर्म रहा, जबकि बुंदेलखंड के झांसी में 44.7°C तापमान रिकॉर्ड किया गया। प्रयागराज और उरई 43.8°C के साथ तीसरे सबसे गर्म स्थान रहे। कल बढ़ेगी और गर्मी 10 जून तक मौसम मुख्य रूप से ड्राई रहने के कारण गर्मी और बढ़ेगी। ऊपरी वायुमंडल में एंटी-साइक्लोन के प्रभाव से तापमान में 1-2°C की और वृद्धि हो सकती है। इसके परिणामस्वरूप 9-11 जून के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आगरा, ब्रज और बुंदेलखंड क्षेत्रों में कुछ जगहों पर धूल भरी हवाओं के साथ हीट वेव चलने की संभावना है। वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश के विंध्य, कानपुर और वाराणसी क्षेत्रों में 9-10 जून को कहीं-कहीं हीट वेव की स्थिति बन सकती है। इस दौरान बाकी हिस्सों में तापमान और ह्यूमिनिटी सामान्य से ज्यादा रहने से उमस भरी गर्मी का एहसास होगा। 11 जून से पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश का नया दौर शुरू होने की उम्मीद है, जो धीरे-धीरे पश्चिमी दिशा में बढ़ेगा। इससे तापमान में 2-3°C की कमी आएगी और 11 जून के बाद हीट वेव की स्थिति कम होने की संभावना है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0