लखनऊ में साइबर ठगी का एक और मामला सामने आया है। निराला नगर की रहने वाली निधि जैन से एक महिला ने फोन पर संपर्क कर झूठे प्रलोभन दिए और ₹3,50,000 की मोटी रकम हड़प ली। पीड़िता निधि जैन ने बताया कि खुद को इन्वेस्टमेंट एक्सपर्ट बताने वाली एक महिला ने उन्हें बड़ी कमाई का लालच दिया। भरोसा जीतने के बाद सुहाना ने निधि को ₹3.5 लाख की रकम SPGP Mukunda Construction Pvt. Ltd फर्जी कंपनी के खाते में ट्रांसफर करने को कहा। निधि ने रकम भारतीय स्टेट बैंक, अमीनाबाद शाखा से IDFC First Bank, कौशांबी गाजियाबाद खाते में ट्रांसफर कर दी। लेन-देन के बाद जब संपर्क टूट गया, तो निधि को एहसास हुआ कि उनके साथ धोखा हुआ है। उन्होंने तुरंत थाना निराला नगर, हसनगंज में शिकायत दर्ज कराई। ठगी का तरीका बेहद चालाकी से रचा गया था पीड़िता ने बताया कि कॉल करने वाली महिला बेहद आत्मविश्वास से बात कर रही थी और इन्वेस्टमेंट के नाम पर भरोसा जीतने में कामयाब रही। इस तरह के मामलों से साफ है कि साइबर ठग अब आम महिलाओं को भी निशाना बना रहे हैं।