लखनऊ में बड़ा मंगल पर भंडारा:आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर ने शुभारंभ किया, श्रद्धालुओं को बांटा प्रसाद

May 29, 2025 - 00:00
 0
लखनऊ में बड़ा मंगल पर भंडारा:आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर ने शुभारंभ किया, श्रद्धालुओं को बांटा प्रसाद
लखनऊ के परिवर्तन चौक पर ज्येष्ठ माह के पावन अवसर पर भंडारे का आयोजन किया गया। उत्तर प्रदेश के आयुष राज्यमंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र 'दयालु' ने बुधवार को इसका शुभारंभ किया। पाण्डेय ग्रुप ऑफ कम्पनीज द्वारा आयोजित इस भंडारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। मंत्री ने श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि राजधानी लखनऊ में ज्येष्ठ माह को 'बड़ा मंगल' के रूप में मनाया जाता है। यह हनुमान जी की आराधना को समर्पित एक विशिष्ट धार्मिक और सांस्कृतिक उत्सव है। डॉ. दयालु ने बताया कि 'बड़ा मंगल' उत्तर भारतीय जनमानस की आस्था का अनूठा पर्व है। यह सामाजिक समरसता, सहयोग और श्रद्धा का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि हनुमान जी का जीवन शक्ति, भक्ति और सेवा का संदेश देता है। श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0