निगोहां इलाके में स्थित अर्पण हीरो एजेंसी पर शुक्रवार देर रात चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने एजेंसी का शटर तोड़कर प्रवेश किया। उन्होंने अंदर लगी चैनल और एक अलमारी भी तोड़ डाली। चोर एजेंसी में लगे सीसीटीवी कैमरों का डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर (DVR) भी अपने साथ ले गए। सुबह घटना की जानकारी होने पर मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि आरोपियों का सुराग मिल सके। 3 तस्वीरें देखिए...