लखनऊ में बिजली चोरी के खिलाफ चला अभियान:चोरों पर विभाग का बड़ा एक्शन: 12 कनेक्शन काटे, FIR दर्ज

May 19, 2025 - 15:00
 0
लखनऊ में बिजली चोरी के खिलाफ चला अभियान:चोरों पर विभाग का बड़ा एक्शन: 12 कनेक्शन काटे, FIR दर्ज
लखनऊ में बिजली विभाग ने चोरी की बिजली पर नकेल कसने के लिए सख्त रुख अपनाते हुए सोमवार को बड़ा अभियान चलाया। कसाई बाड़ा, हुसैनगंज और पुराने लखनऊ के कई इलाकों में विभाग की टीम ने छापेमारी की, जहां चोरी से बिजली इस्तेमाल करते हुए कई उपभोक्ताओं को पकड़ा गया। इस कार्रवाई के दौरान कुल 12 स्थानों पर अवैध रूप से लिए जा रहे बिजली कनेक्शन काट दिए गए। पूरी कार्रवाई पुलिस की मौजूदगी में अंजाम दी गई। बिजली विभाग को लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं कि कुछ इलाकों में बड़े पैमाने पर बिजली चोरी हो रही है। इस पर संज्ञान लेते हुए विभाग ने पहले से चिन्हित इलाकों में सघन अभियान चलाया। सुबह होते ही बिजली विभाग की टीम पुलिस बल के साथ संबंधित क्षेत्रों में पहुंची और एक-एक घर की जांच शुरू की। जांच में सामने आया कि कुछ लोग मीटर बायपास कर चोरी से बिजली ले रहे थे, जबकि कुछ ने सीधे तार खंभे से जोड़ रखे थे। विभाग ने मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ की और तकनीकी टीम की रिपोर्ट के आधार पर 12 स्थानों पर तत्काल कनेक्शन काटने का आदेश दिया। इसके साथ ही बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ FIR भी दर्ज करवाई गई है। बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता ने कहा, “चोरी से ली गई बिजली न सिर्फ विभाग को घाटा पहुंचाती है, बल्कि ईमानदार उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त भार भी डालती है। हमारी कोशिश है कि शहर में बिजली आपूर्ति को पारदर्शी और न्यायसंगत बनाया जाए।” उन्होंने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और जिन क्षेत्रों में बिजली चोरी की शिकायतें अधिक हैं, वहां प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0