लखनऊ में बिजली चोरी पर विजलेंस का छापा:छतों से हटने लगीं कंटिया, 34 पर FIR

Jul 16, 2025 - 03:00
 0
लखनऊ में बिजली चोरी पर विजलेंस का छापा:छतों से हटने लगीं कंटिया, 34 पर FIR
लखनऊ में पुराने लखनऊ के चौक, ठाकुरगंज, बालागंज और आसपास के इलाकों में बिजली विभाग ने बड़े पैमाने पर छापेमारी कर बिजली चोरी के खिलाफ सख्त अभियान चलाया। टीम को देखते ही मोहल्लों में भगदड़ मच गई, लोग घरों की छत और छज्जों से कंटिया हटाने में जुट गए। अभियान के दौरान टीम ने चोरी करते रंगेहाथ पकड़े गए लोगों की वीडियोग्राफी की और 34 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। अधीक्षण अभियंता रमेशा चंद्र पांडेय ने बताया कि इन लोगों ने एसी और कूलर चलाने के लिए अवैध रूप से बिजली की चोरी कर रखी थी। ये इलाके आए रडार पर अभियान लखनऊ सेंट्रल जोन में चलाया गया जिसमें चौपटिया, रेजीडेंसी गऊघाट, यूपीआईएल, घंटाघर, मेहताबबाग और मेडिकल कॉलेज क्षेत्र शामिल रहे। वहीं, चेकिंग के दौरान तोप दरवाजा, रामनगर, सज्जादबाग, टुड़ियागंज, अशर्फाबाद, नानक नगर, कासिम अली पुरवा, मोहनीपुरवा और तुलसीदास मार्ग जैसे इलाकों में भारी मात्रा में चोरी पकड़ी गई। इन लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा वीडियोग्राफी में जिनके खिलाफ साक्ष्य मिले उनमें सज्जन हुसैन, लियाकत अली, शेर अली, नजमा खातून, हसन मुर्तजा रिजवी, नसरीन बानो, अयाज अहमद, मीना, शमशुद्दीन, आएशा, सैफी अहमद, मो. हरीश, कनीज फातिमा, अबुल हसन, सायरा बानो और कई अन्य शामिल हैं। बिजली विभाग की ओर से साफ किया गया है कि चोरी पर अब सख्ती से कार्रवाई की जाएगी और आगे भी यह अभियान लगातार जारी रहेगा। विभाग का कहना है कि यह कार्रवाई उपभोक्ताओं की ईमानदारी सुनिश्चित करने और बिजली आपूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के लिए जरूरी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0