लखनऊ के बाजार खाला इलाके में रहने वाले एक शिक्षक ने 16 लोगों सहित 8 अज्ञात के खिलाफ ब्लैकमेलिंग, धमकी देने और बदनाम करने का गंभीर आरोप लगाया है। शिक्षक ने इस मामले में सभी आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है। शिक्षक डॉ. मिर्जा मोहम्मद अबू तैय्यब के मुताबिक नके पास करीब 1450 वर्ग फुट की संपत्ति है, जिसमें आधा हिस्सा उनकी मामा की बेटी का है। वहां वैध तरीके से निर्माण हो रहा है, लेकिन कुछ लोग इस पर सवाल उठाकर उन्हें बदनाम कर रहे हैं। तनमय राज सिंह नाम का एक शख्स उन्हें डरा-धमकाकर 50,000 वसूल ले गया। इसके अलावा कई और लोग भी पैसों की मांग की और झूठी खबरें सोशल मीडिया पर फैलाईं। शिक्षक ने बताया कि सोशल मीडिया पर दो झूठी रिपोर्टें चलाई गईं। एक में कहा गया कि अवैध निर्माण पुलिस और LDA की मिलीभगत से हो रहा है। दूसरी में कहा गया कि निलंबित इंजीनियर की मदद से निर्माण फिर से शुरू हुआ है। डॉ. तैय्यब का कहना है कि ये सभी आरोप झूठे और साजिश के तहत लगाए गए हैं, ताकि उन्हें बदनाम किया जाए और पैसों के लिए दबाव बनाया जाए। उन्होंने इन सभी लोगों के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की है। शिकायत के साथ उन्होंने UPI से दिए गए पैसों की रसीदें भी पुलिस को दी हैं। इन लोगों के खिलाफ हुई शिकायत
दानिश खान
नितिन अवस्थी
रवी श्रीवास्तव
रजा अब्बास
अखिलेश कुमार सिंह
तारिक खान
सुहेल अरशद
अजीज
हरिश भटनागर
कमलेश फाइटर
विशाल निगम