लखनऊ में भांजे ने की मामा की हत्या:धारदार हथियार से काटा गला, दीवार तोड़कर भागा आरोपी

Jun 5, 2025 - 03:00
 0
लखनऊ में भांजे ने की मामा की हत्या:धारदार हथियार से काटा गला, दीवार तोड़कर भागा आरोपी
लखनऊ के अलीगंज क्षेत्र के त्रिवेणीनगर स्थित शिवलोक कालोनी में भांजे ने मामा की कमरे में बंद कर धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी। वारदात के दौरान परिजन घर के बाहर थे। हत्या के बाद आरोपी कमरे की दीवार तोड़कर मौके से भाग निकला। अन्य किराएदारों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया है। सीतापुर जनपद के अटरिया स्थित बिरसिंहपुर निवासी बाबूलाल (43) गार्ड की नौकरी करते थे। अलीगंज के शिवलोक कॉलोनी में परिवार के साथ रहते थे। इसी बिल्डिंग में रहकर भदैया थाना माल निवासी अनुज कश्यप पुत्र राम खेलावन भी गार्ड की नौकरी करता था। दोनों दूर के रिश्ते में मामा-भांजे हैं। बुधवार रात करीब 12 बजे दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। जिसके बाद भांजे ने मामा पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे वो लहुलुहान हालत में वहीं गिर गया। मौका पाकर आरोपी दीवार तोड़कर फरार हो गया। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस घटनास्थल की जांच कर रही है। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर मौजूद है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। डीसीपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया गया कि थाना अलीगंज में सूचना मिली कि एक व्यक्ति बाबूलाल कश्यप की गला काटकर हत्या कर दी गई है। पुलिस के पहुंचने पर पता चला कि दोनों रिश्तेदार हैं। आरोपी अंदर से दरवाजा बंद करके घटना को अंजाम दिया। परिवार के पहुंचने पर दीवार तोड़कर फरार हो गया। आरोपी की पहचान हो चुकी है, अभी फरार है। उसको पकड़ने के लिए क्राइम व सर्विलांस टीम गठित की गई है। साक्ष्य इकट्ठा कर लिए गए। बहन को भगाने को लेकर चल रही थी रंजिश आरोपी अनुज कुछ समय पहले बाबूलाल की नाबालिग बहन के भगा ले गया था। जिसके बाद अनुज को जेल जाना पड़ा। 15 दिन पहले जेल से छूटकर आया है। इसके बाद रंजिश रखने लगा। बाबूलाल को अक्सर परेशान करता था। जिसका विरोध करने पर मारपीट भी करता था।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0