लखनऊ में भेड़ो की मौत पर मिलेगा मुआवजा:सीएम योगी ने प्रति भेड़ 10000 ₹ मुआवजा देने की घोषणा किया

Dec 30, 2025 - 10:00
 0
लखनऊ में भेड़ो की मौत पर मिलेगा मुआवजा:सीएम योगी ने प्रति भेड़ 10000 ₹ मुआवजा देने की घोषणा किया
लखनऊ में सोमवार को बड़ी संख्या में भेड़ों की मौत का मामला सामने आया था। जिसका मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया और प्रति भेड़ ₹10000 मुआवजा देने की घोषणा किया है। इसके साथ ही भेड़ो की मौत के कारण जानने के लिए जांच का भी आदेश दिया। दरअसल आईआईएम रोड स्थित घैला के पास बड़ी संख्या में भेड़ो की मौत और बीमार होने का मामला सामने आया था। भेड़ो के बीमार होने की और मौत की खबर जब भेड़ के मालिक प्रदीप कुमार और विजय पाल ने घैला चौकी पर दिया । इसके बाद मौके पर एसडीएम सदर समेत पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी और 30 डॉक्टरों की टीम पहुंची और इलाज शुरू किया। इलाज के दौरान लगभग 70 भेड़ो को रिकवर किया गया। इस संबंध में एसडीम सदर मनोज सिन्हा ने बताया था कि 70 भेड़ो की मौके पर मौत हुई है । वही भेड़ पालने वाले प्रदीप कुमार का दावा था कि 170 भेड़ो की मौत हुई थी। पशु चिकित्सा अधिकारी आर.के सचान ने बताया कि उनको चौकी के द्वारा सूचना मिली कि कुछ भेड़ बीमार है और कुछ की मृत्यु हो गई है। इसके बाद टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जो भेड़ मर चुकी थी उनका पोस्टमार्टम किया अंग विच्छेदन करने पर सामान्य रूप से इस्तेमाल होने वाली घास मिली जिसके जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया उसी से मौत की वजह स्पष्ट होगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0