लखनऊ में महिला की रोड एक्सीडेंट में मौत:राखी बांधकर घर लौट रही थी, टक्कर मारकर फरार हुआ चालक

Aug 9, 2025 - 18:00
 0
लखनऊ में महिला की रोड एक्सीडेंट में मौत:राखी बांधकर घर लौट रही थी, टक्कर मारकर फरार हुआ चालक
लखनऊ के बीबीडी थानाक्षेत्र में राखी बांधकर लौट रही 53 साल की महिला की सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना लखनऊ-अयोध्या हाईवे गोयल हाइट्स के पास बनी सर्विस लेन की है। अज्ञात वाहन टक्कर मारकर फरार हो गया। पुलिस चालक की तलाश में लगी है। आलमबाग सेक्टर-डी निवासी सुशीला देवी पत्नी राजेंद्र कुमार शनिवार को दोपहर करीब 12 बजे राखी बांधकर घर लौट रही थीं। इंदिरा नहर के पास सर्विस लेन पर पहुंची थी तभी एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे वो गंभीर रुप से घायल हो गई। सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट आई। आनन फानन में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी वाहन चालक की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0