लखनऊ के आलमबाग इलाके में एक ही परिवार के दो बैंक खातों से करीब ₹67 लाख रुपए फर्जी तरीके से ट्रांसफर हो गए। दोनों खाते मां बेटे के नाम से थे। पीड़ित परिवार ने थाना आलमबाग में तहरीर देकर मदद की गुहार लगाई है। 21 अक्टूबर को खाते से 29 लाख गायब आलमबाग निवासी रवि गौतम ने बताया कि उनके बैंक ऑफ बड़ौदा, आलमबाग शाखा के वेतन खाते से 21 अक्टूबर को अचानक ₹29 लाख रुपए निकल गए। जब उन्होंने बैंक से संपर्क किया तो पता चला कि पैसा AL HASAN EDUCATIONAL TRUST भरतपुर, राजस्थान के एसबीआई खाते में ट्रांसफर हुए है। पीड़ित ने कहा कि मेरी और मेरी मां की गाढ़ी कमाई एक झटके में चली गई। हमने कोई ऑनलाइन ट्रांजैक्शन नहीं किया था। पैसे निकलने का मैसेज भी नहीं आया था। मां के खाते से भी उड़ गए ₹37.99 लाख रवि गौतम की मां माया देवी का सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, आलमबाग शाखा के पेंशन खाता है। उसमें भी ठगों ने 19 अक्टूबर को ₹37.99 लाख निकाल लिए। जांच में पता चला कि यह रकम एसबीआई बैंगलोर के खाते में भेजी गई है। साइबर सेल और बैंक से की शिकायत रवि गौतम और उनकी मां ने तुरंत बैंक और साइबर सेल से शिकायत की है। इसके साथ ही किया। आलमबाग प्रभारी निरीक्षक को तहरीर देकर एफआईआर दर्ज कर ठगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।